Punjab : किन्नरों के दो गुटों में झड़प, बधाई मांगने को लेकर टकराव, चले हथियार
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 06:31 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में किन्नरों के दो गुटों में आपसी झड़प होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इलाके के बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए तथा एक ने दूसरे गुट पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे किन्नरों के एक गुट ने गाड़ी में बधाई मांगने जा रहे दूसरे गुट के चेलों पर हमला किया और वहां से भागते हुए नजर आए।
इस बारे जानकारी देते पीड़ित हीना महंत ने बताया कि उनके चेले कुछ दिन पहले अपने इलाके में ही बधाई मांगने के लिए गए थे तो इस दौरान दूसरे गुट रवीना महंत के चेलों ने उन पर हमला कर दिया, जिस दौरान उन्होंने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। हीना महंत का आरोप है कि रवीना महंत उनके इलाके में गुंडागर्दी पर उतर आई है और जब वे बधाई मांगने के लिए कहीं जाते हैं तो उन पर हमला कर उन्हें वहां से भगा दिया जाता है। जिसके बाद आज हीना महंत आज अपने साथियों के साथ पुलिस कमिश्नर आफिस पहुंची और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल थाना नं. 6 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा कहा है कि हमलावरों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।