ईद के दिन CM कैप्टन का बड़ा ऐलान, मलेरकोटला को बनाया पंजाब का 23वां जिला
punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 11:07 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): ईद के मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से जहां लोगों को बधाई दी गई वहीं मलेकोटला के लिए कैप्टन ने बड़े ऐलान किया हैं। उन्होंने मलेकोटला को राज्य का 23वां जिला घोषित किया है। साथ ही यहां नया डी.सी. नियुक्त करने का ऐलान किया है।
इस दौरान उन्होंने मलेरकोटला में एक नया सरकारी मेडिकल कॉलेज, लड़कियों के लिए एक सरकारी कॉलेज और नए बस अड्डे का भी ऐलान किया है। बता दें कि पंजाब में अब 23 जिले हो गए हैं।