पंजाब सी.एम. मान व मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज, जानें मामला
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 06:18 PM (IST)

संगरूर : संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे इमान सिंह मान ने गांव छोटी बड़ी नग्गल में 125 एकड़ जमीन को लेकर पंजाब के सी.एम. भगवंत मान और मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है।
इमान सिंह मान ने सी.एम. भगवंत मान और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पर उनके और उनके पिता पर झूठे आरोप लगाने पर मानहानि का मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले अवैध जमीन को लेकर पंजाब सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई गई थी, जिसमें संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान को लेकर भी कई तरह के बयान दिए गए थे। मोहाली में माजरी तहसील में 125 एकड़ पंचायत भूमि को हड़पने के झूठे आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद सिमरनजीत सिंह मान व उनके बेटे ने पंजाब सरकार खिलाफ मोर्चा खोला है।