Jalandhar के 4 बड़े डॉक्टरों और CA के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, पढ़ें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 04:35 PM (IST)

जालंधरः  जालंधर में इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए शहर के 4 प्रमुख्य डॉक्टरों डॉ कपिल गुप्ता, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. संजय मित्तल,  डॉ. अनवर इब्राहिम और चार्टर्ड अकाऊंट संदीप कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश जारी किए है। 

उक्त आदेश अदालत में चल रहे डॉ. पंकज त्रिवेदी बनाम स्टेट से संबंधित एक केस में यह फैसला आया है। अदालत ने निर्देश जारी करके एस.एच.ओ. नवी बारादरी जालंधर को निर्देश जारी किए है कि इन सभी डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।  साथ ही एस.एच.ओ. को निर्देश जारी कर किए गए है कि मामले की उच्च स्तर पर जांच की जाए। 

अदालत की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि उक्त सभी लोगों के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 477 के तहत मामला दर्ज किया जाए। बता दें कि  पंकज त्रिवेदी की तरफ से एडवोकेट मनित मल्होत्रा पेश हुए तथा उन्होंने दलीलें पेश करके अदालत के सामने मामले में FIR दर्ज करने की अपील की जिसके बाद अदालत ने उक्त यह फैसला सुनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News