Punjab : होशियारपुर सहित 2 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का किया ऐलान

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 08:40 PM (IST)

पंजाब डैस्क : लोकसभा चुनावों को देखते आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से अपने 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें पंजाब की 2 सीटें भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने फरीदकोट से अमरजीत कौर साहोके व होशियारपुर सीट से यामनी गोमर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पंजाब में 7 सीटों पर पहले ही ऐलान कर चुकी है, जबकि आज 2 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बार के चुनावों में कांग्रेस बहुत सोच-समझ कर कदम उठा रही है तथा उम्मीदवारों के चयन के लिए काफी मंथन भी किया जा रहा है, उसके बाद ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News