बलविंदर कौर संधू अाप में शामिल,जलालपुर पर लगाए शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2016 - 12:05 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति की मौजूदा सचिव बलविंद्र कौर नरड़ू वीरवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं। नरड़ू ने पत्रकार सम्मेलन में आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के संयोजक गुरप्रीत सिंह वड़ैच और घन्नौर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार अनु रंधावा की उपस्थिति में यह घोषणा की। 
घन्नौर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली बलविंद्र कौर टकसाली कांग्रेसी परिवार से हैं। उनके दादा स्व. उजागर सिंह भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के करीबियों में से रहे हैं। 


बलविंद्र ने 1993 में कांग्रेस ज्वाइन की और उसके बाद में वह पंजाब यूथ कांग्रेस की उपप्रधान भी रहीं। 1994 में वह जिला परिषद का चुनाव जीत कर उपप्रधान बनीं तथा 2009 में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पटियाला जिला महिला कांग्रेस का प्रधान नियुक्त किया।  बलविंद्र कौर ने घन्नौर से कांग्रेस उम्मीदवार मदन लाल जलालपुर के खिलाफ शारीरिक उत्पीडऩ के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जलालपुर ने उन्हें विवाह का लारा लगाकर 12 साल तक शोषण किया लेकिन बाद में मुकर गए। 

परनीत कौर ने नहीं दिया मिलने का समय
इस संबंधी उन्होंने कैप्टन अमरेंद्र सिंह के निजी सचिव कैप्टन संदीप को भी अवगत करवाया और परनीत कौर से भी मिलना चाहा लेकिन समय नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जलालपुर समय-समय पर उनसे वायदे करता रहा लेकिन हर बार वायदाखिलाफी ही हुई। गत 27 नवम्बर को भी एक मध्यस्थ के माध्यम से उन्होंने उनसे वायदे किए थे लेकिन अब तो फोन उठाना भी बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि वह मामले में पुलिस या कोर्ट से न्याय मांगने की बजाय अब घन्नौर की जनता से न्याय की मांग करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News