पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का 27-28 सितंबर को राज्य का दौरा, किसानों के साथ देंगे धरना

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़/पंजाब: केन्द्र की मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र से संबंधित अपने 3 आर्डीनैंसों को कानून में बदलने की प्रक्रिया के बाद पंजाब और हरियाणा में उनकी मैनेजमैंट बुरी तरह से विफल होती दिख रही है, परिस्थितियों को भांपते हुए अकाली दल को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा दिलवाना पड़ा और बाद में अब किसानों के हक में पूरी तरह से कूदने के बाद अटल गठबंधन को भी तोड़ दिया गया। ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से भी अब किसानों के लिए धरने-रोष प्रदर्शन कर केंद्र को घेरा जा रहा है।

PunjabKesari

इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के नए प्रभारी हरीश रावत भी पंजाब का दौरा करेंगे। मिली जानकारी अनुसार पंजाब प्रभारी के 27 और 28 सिंतबर को राज्य का दौरा करेंगे इस दौरान वो किसानों के साथ धरना प्रदर्शन में भी हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब का नया प्रभारी बनाया गया था। हरीश रावत न सिर्फ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं बल्कि वह चार बार सांसद और एक बार केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैंं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News