पंजाब में बड़ी वारदात, सैर कर रहे कांग्रेसी नेता पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 10:59 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर): उप-मंडल सुल्तानपुर लोधी के गांव शाहजहांपुर में कुछ अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने जिला परिषद के वाइस चेयरमैन हरजिंदर सिंह जिंदा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। जिला परिषद के वाइस चेयरमैन हरजिंदर सिंह जिंदा पुत्र मस्सा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात करीब 8:38 बजे वह खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहलने के लिए जा रहे थे, तभी दो नकाबपोश अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल पर आए और आते ही उन दोनों हथियारबंद लोगों ने मुझ पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

इस दौरान उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके से 6 खाली खोल भी बरामद किए हैं और उक्त व्यक्तियों का वीडियो भी सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और कानून व्यवस्था बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो एसीपी सुल्तानपुर लोधी धीरेंद्र वर्मा, थाना सुल्तानपुर लोधी की एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सोनमदीप कौर, चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज डल्ला सब इंस्पैक्टर मलकीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मौके से 6 खाली खोल बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है, जिसके बाद जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

गैंगस्टर जग्गा फूकीवाल ने फेसबुक पर पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली
कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी हलके के गांव शाहजहांपुर में बीती रात हुई गोलीबारी की घटना को लेकर एक गैंगस्टर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस गैंगस्टर के खिलाफ फिरौती के साथ-साथ कई अन्य मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बता दें कि यह गैंगस्टर इसी गांव का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट में निजी दुश्मनी को मुख्य कारण बताया जा रहा है। फेसबुक पर पोस्ट किए गए स्टेट्स में उन्होंने लिखा है कि वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह, आज सुल्तानपुर लोधी में (कांग्रेस चेयरमैन हरजिंदर सिंह) नुकसान हुआ, जग्गा फुकीवाल इसकी जिम्मेदारी लेता है। हमारी इससे पुरानी दुश्मनी है, हमने यह काम किसी फिरौती के लिए नहीं किया। हमने उसे इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह उसकी नवजात बेटी थी, अगर हम उसके घर जा सकते तो उसे मार सकते थे। बाकी जो लोग दाएं-बाएं हैं, वे सावधान रहें। इस पोस्ट के बाद पंजाब पुलिस मामले की नए सिरे से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika