पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने AAP सरकार पर कसा तंज, कही ये बातें
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 10:09 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शुक्रवार को मोगा में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा हथियारों और उनसे जुड़े गीतों के खुले प्रदर्शन पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों द्वारा बंदूकों के खुले प्रदर्शन पर कटाक्ष किया। मोगा में कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा किए गए मार्च का जिक्र करते हुए वड़िंग ने कहा कि इन लोगों ने प्रतिबंध के 5 दिनों के भीतर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा दी है।
Shocked to know about the daylight murder of a young girl at Bathinda. This happened opposite the district court complex, assailants shot her dead & fled. Ironic that after todays cabinet, CM boasted about state’s superior law & order situation. pic.twitter.com/8KHVLTogKJ
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) November 18, 2022
'आप' सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उसने अपना अधिकार पूरी तरह से खो दिया है, जो प्रतिबंध के साथ उसके व्यवहार से जाहिर होता है। वड़िंग ने एक ट्वीट के जरिए सवाल किया है कि क्या पंजाब सरकार की मर्जी राज्य में कहीं भी चलती है। लोग खुलेआम इस सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और यह पूरी तरह लाचार नजर आ रही है।
वारिंग ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है, जबकि आप नेतृत्व गुजरात चुनाव में व्यस्त है। उन्होंने स्थिति को हल्के में लेने के प्रति आगाह किया और कहा कि अब बहुत देर न हो जाए और नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here