पंजाब में हाहाकार, शराब पीने से 17 मौ+तें, CM मान ने कह डाली ये बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:05 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जहरीली शराब पीने से हुई 17 लोगों की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ मौतें नहीं, बल्कि कत्ल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मजीठा के आसपास के कुछ गांवों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है। मासूम लोगों के कातिलों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, यह मौतें नहीं, हत्या हैं।”

सी.एम. मान ने आगे कहा कि इन दोषियों को कानून के तहत सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाएगी, ताकि आगे कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करें। उन्होंने कहा कि वह परमात्मा से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News