पंजाब में बाढ़ पीड़ितों से मिले CM भगवंत मान, किया यह ऐलान

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 04:03 PM (IST)

टांडा उड़मुड़/चंडीगढ़ (परमजीत सिंह मोमी) : पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज टांडा क्षेत्र के बेट क्षेत्र रड़ा मंड का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, हलका टांडा के विधायक जसवीर सिंह राजा, विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन, डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर मैडम आशिका जैन, चेयरमैन गुरविंदर सिंह पाबला, एस.डी.एम. टांडा परमप्रीत सिंह सहित जिला प्रशासन और नहर विभाग के सभी अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ब्यास नदी के किनारे बसे गांव अब्दुल्लापुर, गांव मियानी और टांडा श्री हरगोबिंदपुर रोड पर बने अस्थायी शिविरों में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भेजी गई राहत सामग्री भी वितरित की और इस कठिन समय में उनका साथ दे रही विभिन्न धार्मिक एवं समाज सेवी संस्थाओं का धन्यवाद किया और कहा कि इस कठिन समय में अपने भाई-बहनों की मदद करना उन सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार होने के बाद नुकसान की गिरदावरी करवाई जाएगी और राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई भी करेगी।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिन-रात काम कर रही है ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि इस बाढ़ को प्राकृतिक आपदा घोषित किया जाए और पंजाब के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाए ताकि बाढ़ के कारण उजड़ गए किसानों और लोगों का पुनर्वास किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News