Punjab : विजिलैंस द्वारा गिरफ्तार ठेकेदार कोर्ट में पेश, सुनाया यह फैसला
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 09:44 PM (IST)
अमृतसर : अमृतसर की अदालत ने विजीलैंस ब्यूरो द्वारा इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के गिरफ्तार किए भगौड़े प्राइवेट ठेकेदार विकास खन्ना को भ्रष्टाचार के मामलों में रिमांड पर भेजने की अवधि समाप्त होने के उपरांत ज्युडिशियल हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए। गिरफ्तार आरोपी ने एक ही नहीं, बल्कि कई बार इंप्रूवमैंट ट्रस्ट (ए.आई.टी.) अमृतसर में निर्धारित कीमत को नजर-अंदाज कर मनचाहे रेट पर प्लॉट अलॉट करवाए और इसी प्रकार फ्रॉड के बल पर सरकारी टैंडर भी हासिल किए गए थे। विजिलैंस द्वारा भारी दबाव डालने के बाद मजबूर होकर विजिलेंस के समक्ष उक्त आरोपी विकास खन्ना ने आत्म-समर्पण कर दिया था।