पंजाब कोरोना : इतने नए संक्रमित आए सामने, 1 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 08:32 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पंजाब में कोरोना के मरीजों का आना निरंतर जारी है। आज राज्य में 103 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित सामने आए हैं, जबकि लुधियाना में आज तीसरे दिन भी कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। 40 वर्षीय मरीज इस्लाम गंज क्षेत्र का रहने वाला था और उपचार के लिए ओसवाल अस्पताल में उपचाराधीन था।
उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से अब तक 2230 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 1728 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 13 मरीजों की इस दौरान मौत हो गई है। इनमें 6 मरीज लुधियाना के रहने वाले थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 566 हो गई है। आज 49 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। मोहाली में आज भी सर्वाधिक 46 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार लुधियाना में 15, बठिंडा में 7, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला में 6-6, होशियारपुर जालंधर मानसा व पटियाला में 3-3, मोगा रोपड़ मे 2-2 तथा फाजिल्का, कपूरथला, संगरूर और मुख्तसर में एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here