पंजाब में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 39, संक्रमण के कुल मामले 2,028

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 05:15 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना वायरस से दो महीने के एक बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 39 पहुंच गई है। संक्रमण के 23 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल रोगियों की संख्या 2,028 हो गई है। अमृतसर में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निमोनिया से पीड़ित बच्चे की बुधवार को अमृतसर के एक अस्पताल में मौत हो गई। 

अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को उसकी कोविड-19 के लिए की गई जांच की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 23 नए मामलों में सात होशियारपुर में, पांच अमृतसर में, चार गुरदासपुर में, दो-दो लुधियाना और पठानकोट में तथा एक-एक मामले बरनाला, कपूरथला और पटियाला में आए हैं। बटाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी संजीव भल्ला ने बताया कि शहर में चार संक्रमितों में दो गर्भवती महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को एक पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News