पंजाब में Covid-19 के 665 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 09:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन के सर्वाधिक 665 नए मामले सामने आए और इससे 16 अन्य मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या एवं संक्रमितों की संख्या क्रमश: 386 एवं 16,119 हो गई। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के लुधियाना में सबसे अधिक छह लोगों की मौत हुई है जबकि अमृतसर में तीन, बरनाला एवं पटियाला में दो-दो तथा जालंधर, पठानकोट और कपूरथला जिलों में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में आज कुल 225 कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और सूबे में अब तक 10,734 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 4999 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसमें फरीदकोट के वे दो मरीज शामिल नहीं हैं जो दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि जिन मरीजों का उपचार चल रहा है उनमें 135 आक्सीजन पर जबकि दस वेंटिलेटर पर हैं जिनकी हालत नाजुक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News