पंजाब में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, आज आए 669 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 08:34 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में आज कोरोना संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3833 हो गई है। पंजाब सरकार की तरफ से देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में पांच, होशियारपुर व जालंधर में चार-चार, अमृतसर, कपूरथला व पटियाला से तीन-तीन, बठिंडा, गुरदासपुर व रोपड़ में दो-दो और फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, मोगा, मुक्तसर, पठानकोट व तरनतारन से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 669 नए मामले सामने आए हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 1098 रही। पिछले कुछ दिनों से लगातार ठीक होने वालों की संख्या नए सामने आने वाले मामलों से ज्यादा होने के कारण घटने लगी है और इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 9275 है। महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में एक लाख 24 हजार नौ सौ 73 लोग कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से एक लाख दस हजार आठ सौ 65 लोग ठीक हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News