पंजाब में रविवार को कोरोना के 494 नए मामले आए सामने, 11 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के मरीजों में पहले से काफी कमी आई है। राज्य में लगभग सभी जिलों को इस महामारी से राहत मिलती दिखाई दे रही है। रविवार को पंजाब में कोरोना के 494 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आज 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक राज्य में 137445 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि इनमें से 4318 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज राज्य में कुल 20708 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 494 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में अब तक 2747106 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है। 

पंजाब में कोरोना के मरीजों में आई गिरावट के चलते लुधियाना में 67, जालंधर 39, पटियाला 55, एस.ए.एस. नगर 100, अमृतसर 27, गुरदासपुर 21, बठिंडा 40, होशियारपुर 34, फिरोजपुर 2, पठानकोट 5, संगरूर 4, कपूरथला 21, फरीदकोट 17, श्री मुक्तसर साहिब 2, फाजिल्का 18, मोगा 4, रोपड़ 14, फतेहगढ़ साहिब 4, बरनाला 6, तरनतारन 2, एस.बी.एस.नगर 8 और मानसा से 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। 

वहीं राज्य में आज 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिनमें से अमृतसर 1, गुरदासपुर 2, होशियारपुर 2, जालंधर 2, श्री मुक्तसर साहिब 1 और रोपड़ में 3 की कोरोना से मौत हो गई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News