Corona Update: पंजाब में 8 मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 5439

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 09:50 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गई तथा तेरह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के अनुसार इसके साथ अब तक राज्य में अब तक कुल 5439 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

राहत की बात यह रही कि एक लाख 60 हजार लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में अब तक कुल चालीस लाख 80 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिए जा चुके हैं। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 255 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ अब तक पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक लाख 68 हजार से अधिक हो गया है तथा सक्रिय मरीज 2952 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News