Mask फिर हुआ जरूरी! पंजाब में कोरोना को लेकर आई नई Update, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 09:55 AM (IST)

चंडीगढ़ः मोहाली के एक निजी अस्पताल में कोरोना का संदिग्ध उपचाराधीन है, लेकिन स्वास्थय मंत्री ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और पंजाब सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मोहाली में जो कोरोना संदिग्ध सामने आया है, वह पंजाब से संबंधित नहीं है।
पंजाब सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि गर्भवती महिलाओं के अलावा जो लोग पहले से अस्थमा, टी.बी. दिल के रोगों में ग्रस्त है, उन पर कोरोना का असर जल्द हो सकता है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ हाथों को सैनेटाइज रखने की सलाह स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है।