Punjab : कॉस्मेटिक कारोबारी की निर्मम हत्या, इस इलाके से शव बरामद

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 05:31 PM (IST)

अबोहर :   8 फरवरी को बठिंडा से लापता हुए अबोहर उपमंडल की ढाणी विशेषरनाथ निवासी कॉस्मैटिक कारोबारी विकास सभ्रवाल की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर उसके शव को रोहतक में बाईपास पर खरावड़ गांव के पास ओवर ब्रिज से नीचे झाडियों में फेंक दिया। जिसका पता चलते ही रोहतक की आईएमटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भिजवाया। 

रोषित परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसकी हत्या में शामिल उसकी पत्नी व उसके चार सहयोगियों को सरकार फंासी या अगर इससे भी अधिक कठोर कोई सजा हो तो उन्हें दी जाए। इसके अलावा पीडित परिवार ने कहा कि सरकार व प्रशासन उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करे क्योंकि विकास उनका इकलौता बुढापे का सहारा था। उल्लेखनीय है कि विकास अपने पीछे दो मासूम बच्चे, बूढे मां बाप और 3 बहनें को रोता बिलखता छोड गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाणी विशेषरनाथ निवासी विकास सभ्रवाल के पिता राजिंद्र कुमार ने बताया कि विकास सामान लेने दिल्ली गया था और 9 फरवरी को विकास ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उसका अपहरण हो गया है। जिस पर वे अपने रिश्तेदारों के साथ दिल्ली पहुंच गए और कई दिनों तक पूछताछ करने प र उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने बठिंडा कोतवाली पुलिस को विकास के गुम होने की सूचना दर्ज करवाई। पुलिस ने जब विकास के मोबाईल नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो वह रोहतक में दिखाई दे रही थी। पुलिस ने विकास के दोस्त सतीश कुमार से पूछताछ की तो उसने कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया और दो दिन पूर्व वह अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर फरार हो गया। जिस पर पुलिस का शक और भी पुख्ता हो गया। इसके बाद बठिंडा पुलिस ने विकास की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हो गया।

पुलिस के अनुसार विकास के कथित दोस्त सहित करीब चार लोगों ने किसी तेजधार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसके शव को रोहतक में बाईपास पर खरावड़ गांव हनुमान मंदिर के पास काफी ऊंचे पुल से नीचे झाडियों में फेंक दिया।  थाना कोतवाली बठिंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News