Punjab: सीमा पार से चल रहे हथियारों व ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 11:16 PM (IST)

अमृतसर (जशन): कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर द्वारा सीमा पार से हथियारों व नशीली दवाओं की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ कर 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में छहर्टा थाना की पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद ली गई। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस गिरोह का मुखिया मंजीत सिंह भोला निवासी झंझोटी और उसका साथी अनिकेत वर्मा, जोबनप्रीत सिंह, बबली निवासी छेहर्टा, हरप्रीत सिंह निवासी गुरु की वडाली, अमृतपाल सिंह निवासी छेहर्टा, रेशमा निवासी करतार नगर, हर्षप्रीत सिंह निवासी थाना, मनदीप सिंह निवासी फतेहपुर, एस. गुरप्रीत सिंह निवासी फतेहपुर, लवप्रीत सिंह निवासी फतेहपुर व आकाशदीप सिंह निवासी छेहर्टा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से कुल 2 किलो 192 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्तौल, 2 लाख 60 हजार रुपए ड्रग मनी और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई।

कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि गिरोह का सरगना मंजीत उर्फ भोला, जो पाकिस्तान स्थित तस्करों के सीधे संपर्क में था और सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की खेप प्राप्त कर रहा था। जांच से पता चला कि खेप को ड्रोन की मदद से रामदास और अजनाला सीमा सैक्टरों पर गिराया करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी अनिकेत के नशा तस्करी के धंधे में शामिल होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों द्वारा उसे 192 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया व मुख्य सरगना मंजीत उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके साथियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

उन्होंने कहा कि इनमें से 5 आरोपियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किए गए है। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी मंजीत उर्फ भोला जो एक आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता बबली के घर से खेप को छिपाने के लिए प्रयोग कर रहा था। पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच चल रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News