Punjab : लुधियाना में खाली प्लाट में से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 06:35 PM (IST)
लुधियाना (राज): ढंडारी खुर्द इलाके में एक युवक की निर्मम हत्या कर शव खाली प्लाट में फैंक दिया। सुबह पड़ोसी ने शव देखकर शोर मचाया जिसके बाद इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक ढंडारी खुर्द के विशाखा जाड़ कालोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह सुबह उठकर घर के बाहर गया तो उसने देखा कि उसके घर के पास बने खाली प्लाट में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। उसने तुरंत आस-पड़ोस को उठाया। युवक की हत्या की हुई थी, तेजधार हथियार से गला कदर रेता हुआ था कि सिर धड़ से अलग हो गया था।
हत्या का का पता लगते ही ए.सी.पी. इंडस्ट्रीयल एरिया, थाना फोकल प्वाइंट के एस.एच.ओ. अमनदीप सिंह बराड़ और चौकी ढंडारी के इंचार्ज कृष्ण लाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने देखा तो युवक की गर्दन पर एक रस्सी भी बंदी हुई थी। जब शव को उठाकर वाहन में रखने लगी तो सिर धड़ से अलग था। युवक के कपड़ों में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। वह आसपास इलाके का भी नहीं था, इसलिए उसकी पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।