पंजाब में 8 अप्रैल को छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे ये दफ्तर
punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 04:58 PM (IST)

अमृतसर (पुनीत): पंजाब में श्री गुरु नाभा दास जी के जन्मदिवस के अवसर पर 8 अप्रैल को गजटेड छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार ने श्री गुरु नाभा दास के जन्म दिवस पर आरक्षित छुट्टी की बजाय गजटिड छुट्टी का ऐलान किया है।
प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि श्री गुरु नाभा दास जी के जन्मदिवस के मौके पर 8 अप्रैल 2021 (वीरवार) को आरक्षित छुट्टी के बजाय गजटेड छुट्टी की जाएगी। इसी के चलते 8 अप्रैल को पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, काॅर्पोरेशन और अन्य सरकारी शैक्षिक संस्थाएं बंद रहेंगे। यह फैसला पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी बड़े अधिकारीयों तथा कार्यालयों किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि जारी नोटिफिकेशन बकायदा पंजाब के सभी विशेष मुख्य सचिवों, एडिशनल मुख्य सचिव, वित्तीय कमिश्नरों, प्रमुख सचिवों और प्रशासनिक सचिवों के अलावा अलग-अलग विभागीय आधिकारियों को सूचना और योग्य कार्यवाही के लिए भेज दी गई है।