पंजाब में इन डिफाल्टरों पर बड़ा Action, खड़ी हुई नई मुसीबत!
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 06:39 PM (IST)

बठिंडा (विजय): नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में तय लक्ष्य से पीछे रह गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 18.15 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य था, लेकिन निगम 31 मार्च 2025 तक केवल 15.65 करोड़ रुपए की ही वसूली कर पाया। अब भी करीब 2.5 करोड़ रुपए की राशि 19 हजार 867 डिफाल्टर यूनिटों से वसूलनी बाकी है, जिसके लिए नगर निगम के कर्मचारी फील्ड में उतरे।
लक्ष्य पूरा करने के लिए निगम ने डिफाल्टरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। निगम की प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के सभी इंस्पैक्टर व क्लर्क अपने-अपने जोन में जाकर टैक्स नहीं भरने वालों को नोटिस थमा रहे हैं। निगम कमिश्नर के आदेश पर क्लर्कों को भी इंस्पैक्टर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है, ताकि वसूली का काम तेज हो सके।
गौर हो कि जिन्होंने टैक्स नहीं भरा है, उनमें रिहायशी यूनिट्स 12,681 हैं और कमर्शियल यूनिट्स 7,186 हैं। डिफाल्टरों को अब बकाया राशि के साथ 20 प्रतिशत पैनल्टी और 18 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा। वहीं यदि कोई 2025-26 का टैक्स समय पर भरता है, तो उसे 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।
दूसरी ओर बठिंडा सिटी में कुल 95,429 यूनिट्स हैं, इनमें से 47,454 यूनिट्स पर टैक्स लागू है। 27,587 यूनिट्स ने अब तक टैक्स जमा कर दिया है, जबकि 19,867 यूनिट्स ने अभी टैक्स नहीं भरा है। नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 15 सालों से लगभग 40-50 प्रतिशत कमर्शियल यूनिट और 10-12 हजार रिहायशी यूनिट नियमित रूप से टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। इस बार निगम ने तय किया है कि बकाया लाखों में होने पर बड़ी कमर्शियल यूनिट्स पर सीलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी।
इस संबंध में सुपरिंटेंडेंट प्रदीप मित्तल ने बताया कि साल 2013 से लेकर 2025 तक टैक्स न भरने वालों को अब बनती रकम पर 20 प्रतिशत पैनल्टी और 18 प्रतिशत ब्याज देना होगा। जल्द बड़े बकायेदारों पर सीलिंग जैसी सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी। निगम की प्रॉपर्टी ब्रांच फील्ड में जाकर वसूली अभियान को अंजाम दे रही है, ताकि 30 अप्रैल तक बकाया वसूली का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here