Punjab : जिले में  Dengue की रफतार हुई तेज, सप्ताह में इतने नए केस आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 06:03 PM (IST)

नवांशहर : जिले में डेंगू की स्पीड तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह से करीब दो दर्जन डेंगू के नए केस मिल चुके है। इनमे से ज्यादा केस कस्बा राहों से आ रहे हैं। यहां के खोसला मोहल्ला और आरनहाली मोहल्ला में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। अब जिले में कुल केसों की संख्या 110 पहुंच गई है। इस समय सरकार अस्पताल हो जा फिर प्राईवेट सभी जगह मरीजो की भीड़ बढ़ रही है। हर पांचवे घर में बुखार व वायरल फीवर का मरीज है। जिस तरीके से लोग संक्रमण की जद में है, ऐसे में विभाग को रोजाना लिए जाने वाले सैपलों में अच्छी खासी बढ़ौतरी करने की जरूरत है। 

इसके इलावा सेहत विभाग की ओर से डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिस तरह इस समय डेंगू के अनुकूल मौसम चल रहा है ऐसे में आने वाले दिनो में मरीज और बढ़ सकते हैं। जिले में फोगिंग न होने के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ने लगी है। ऐसे में ड़ेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। राहों इलाके में जहा इस समय डेंगू के मरीज ज्यादा आ रहे है। वहां पर फोगिंग को बिल्कुल भी नही हुई।जब इस सबंध में सिविल सर्जन डा. जसप्रीत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिले में इस समय डेंगू की रोकथाम के लिए 475 टीमें तैनात की गई हैं, जो डेंगू के प्रभावित इलाकों में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि घर के आस पास जा घर के अंदर पानी न जमा होने दें। कूलर में अगर पानी हो तो उसे काला तेल डाल कर रखें, पानी टंकियों को खुला न छोड़ें। इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News