Breaking : पंजाब के DGP गौरव यादव को चुनाव आयोग ने किया तलब ! पढ़ें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:35 PM (IST)
पंजाब डेस्क : डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव को लेकर अहम खबर सामने आई है। मुख्य चुनाव आयोग ने डी.जी.पी. गौरव यादव को 25 तारीख को रिपोर्ट के साथ तलब किया है।
जानकारी के अनुसार तरनतरान उपचुनाव के नतीजे के बाद अकाली दल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी। शिकायत पत्र में चुनाव के दौरान एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी जिसकी अकाली दल ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। अकाली दल का आरोप है कि वोटिंग के दिन उनके कई वर्करों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आप ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुप्रयोग किया। बता दें कि 14 नवंबर को तरनतरान उपचुनाव के नतीजे आए थे जिसमें आप ने 12 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज कराई थी। अकाली दल दूसरे नंबर पर रही।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

