पंजाब में कब मनाई जाएंगी Diwali? आ गई बड़ी Update
punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 12:31 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के लोगों में अभी भी असमंजस है कि दीवाली 31 अक्तूबर को है या 1 नवम्बर को? ऐसे में कई लोग 31 को दीवाली मनाएंगे और कुछ 1 नंवबर को। मगर पुलिस आदेशों के अनुसार पटाखे चलाने का समय सिर्फ 31 अक्तूबर को ही निर्धारित किया गया है।
उधर, पंजाब सरकार की नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य में 31 अक्टूबर, गुरुवार को दिवाली की छुट्टी है। शुक्रवार 1 नवंबर को भी विश्वकर्मा दिवस के चलते प्रदेश में छुट्टी रहेगी। इस दिन राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं दिवाली मनाने के दिन को लेकर चल रहे संशय को भी काशी के विद्वानों ने दूर कर दिया है। हाल ही में काशी में एकत्र हुए विद्वानों ने निर्णय लिया है कि 31 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली मनाई जाएगी। विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के बाद विद्वानों ने सर्वसम्मति से 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने का निर्णय लिया है।