Punjab : पुलिस को मिली कामयाबी, पिस्तौल व कारतूस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 09:40 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा) : थाना रामां पुलिस ने गांव फुल्लोखारी निवासी गुरप्रीत सिंह नामक युवक को एक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।
थाना रामां पुलिस के इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव फुल्लोखारी निवासी गुरप्रीत सिंह नामक युवक के पास अवैध हथियार है, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त युवक को हिरासत में लिया तो उससे एक 32 बोर का अवैध हथियार और दो कारतूस बरामद किए गए। इंस्पैक्टर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है।
इंस्पैक्टर ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि उक्त आरोपी युवक नशा तस्करी का काम करता आ रहा था। उन्होंने बताया कि गांव फुल्लोखारी के कुछ युवक उक्त आरोपी को नशा तस्करी का काम करने से रोकते थे और उनके साथ ही आरोपी की रंजिश चलती आ रही थी, जिसके चलते आरोपी ने मध्य प्रदेश से उक्त अवैध हथियार को मंगवाया था। इंस्पैक्टर ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान अन्य आरोपियों का नाम भी सामने आने की संभावना है।