पंजाब सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, जारी हुई Notification

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 04:29 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार ने दशहरे के मौके पर 12 अक्टूबर, 2024 (शनिवार) को राज्य भर के सभी सेवा केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य के सभी सेवा केंद्र 12 अक्टूबर को बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के नागरिक दशहरे के मौके पर अपने घरों से हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके 'भगवंत मान सरकार, आपके द्वार' योजना के तहत 43 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

पंजाब के School में लगातार 3 छुट्टियां
लुधियाना जिले के 20 निजी और सरकारी स्कूलों में 11 अक्टूबर को रिहर्सल डे और 14 अक्टूबर को प्री-पोल डे और 15 अक्टूबर को पंजाब में पंचायत चुनाव के चलते छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं।  इन आदेशों में स्कूलों की जारी लिस्ट में स्टूडैंट्स को छुट्टी करने का स्पष्ट कारण बताने के साथ यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए प्रिंसीपलों को यह भी हिदायत करने को कहा गया है कि छुट्टी वाले इन दिनों में बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं लगवाएं।  दरअसल डी.सी. जतिंद्र जोरवाल जो जिला चुनाव अधिकारी भी हैं, ने दोनों जिला शिक्षा अधिकारियों को उक्त चुनावों के संबंध में जिले के 20 निजी व सरकारी स्कूलों में 11 अक्तूबर रिहर्सल वाले दिन एवं प्री पोल-डे यानी 14 अक्तूबर को छुट्टी करवाने के आदेश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News