Punjab : अब इन कार्यों का भी उद्घाटन करवायेगी AAP सरकार, तैयारियां जोरों पर
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 09:33 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। राज्य के विभिन्न स्कूलों में सिविल वर्क्स के तहत किए गए निर्माण कार्यों के उद्घाटन को लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं।
डायरेक्टर, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र के तहत बताया है कि वर्ष 2022 से अब तक नाबार्ड, समग्र शिक्षा अभियान और राज्य योजनाओं के तहत जारी ग्रांट्स से किए गए निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, अन्य कैबिनेट मंत्री, सांसद और संबंधित हलके के विधायक शामिल होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत 7 अप्रैल से की जाएगी। इसके लिए 2 अप्रैल को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) आयोजित की जा रही है जिसमें सभी जिलों का डेटा एकत्रित करके उद्घाटनों का शैडयूल जारी किया जाएगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बैठक में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उद्घाटन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।