ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनावों से जुड़ी बड़ी खबर, NOC को लेकर आया फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 02:23 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा दी जाने वाली NOC को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

PunjabKesari
इस फैसले के अनुसार अब उम्मीदवार NOC की जगह हलफनामा (Affidavit) दे सकेंगे। जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्र भरने के दौरान कई राजनीतिक पार्टियों ने NOC न मिलने की शिकायत की थी, जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है।


PunjabKesari

बताने योग्य है कि NOC न मिलने की शिकायत जहां अकाली दल ने राज्य चुनाव आयोग को की थी, वहीं कांग्रेस ने भी पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले में तुरंत दखल देने की मांग की थी। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग द्वारा लिखे पत्र में कहा गया था कि कांग्रेस उम्मीदवारों को NOC या तो बहुत देर से दी जा रही है या फिर जारी करने से मना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के मौके से वंचित करने की कोशिश है। इसी के बाद राज्य चुनाव आयोग ने NOC की जगह हलफनामा लागू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News