पंचायत चुनाव: 1 करोड़ वोटर करेंगे 6883 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 05:09 PM (IST)

चंडीगढ़: जिला परिषद के चुनावों में 855 और पंचायत समितियों के लिए 6 हजार 28 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। 402 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चुनाव 19 सितम्बर को होने जा रहे हैं, जबकि नतीजों का ऐलान 22 सितम्बर को किया जाएगा। 

चुनाव आयोग ने 855 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलॉट कर दिए हैं। राज्य में कुल 1 करोड़, 27 लाख, 395 वोटरों के नाम दर्ज हैं, जिनमें से 66 लाख, 88 हज़ार 245 पुरुष वोटर हैं, जबकि 60 लाख, 99 हज़ार, 245 महिलाएं हैं और 97 थर्ड जेंडर हैं। 

राज्य में ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। चुनाव के लिए आयोग ने 35 ऑब्जर्वर लगाए हैं। राज्य में वोट प्रक्रिया के लिए 17 हज़ार, 266 बूथ स्थापित किए गए हैं। चुनाव में 86 हज़ार, 340 सरकारी मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News