पंजाब के इन कर्मचारियों की बदली Duty Timing, जानें क्यों लिया गया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 06:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में कर्मचारियों की ड्यूटी के समय में बदलाव किया गया है। दरअसल, देशभर में 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनों ने विदेश में बैठे भाइयों को राखी भेजना भी शुरू कर दिया है। वहीं, डाकघर भी पूरी तरह तैयार है। डाक विभाग के कर्मचारियों के ड्यूटी के समय बदल दिए गए हैं।

डाकघर में अधिकारियों की बढ़ाई गई ड्यूटी 

डाकघर में अधिकारियों का समय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कर दिया गया है। राखी के लिए एक ड्रॉप बॉक्स रखा गया है, जिसकी जांच अधिकारी रोजाना करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि देश-विदेश में रोजाना लगभग 800 राखियां भेजी जा रही हैं। अब तक 20 हजार से ज़्यादा राखियां भेजी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि, डाक विभाग द्वारा कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, रोमानिया, दुबई और अन्य देशों में राखी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जीपीओ में 4 विशेष काउंटर बनाए गए हैं। पोस्टमास्टर सुधीर कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने राखी समय पर पहुंचाने के लिए एक महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी।  लगभग 7 दिनों से राखी विदेशों तक पहुंच रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News