कैप्टन के आवास का घेराव करने गए पंजाब के कर्मचारी, स्थिति तनावपूर्ण
punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 05:38 PM (IST)

पटियाला: पटियाला में आज सुबह से ही कर्मचारी एसोसिएशन के धरने को लेकर पुलिस चौंकन्ना हुई है। इस धरने को देखते हुए पुलिस की तरफ से कड़े प्रबंध किए गए है। इतना ही नहीं कर्मचारी यूनियन की तरफ से पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
कर्मचारी यूनियन भारी तादाद में मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को घेरने की तैयारी में है। जिसको देखते हुए मोतीमहल के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां कर्मचारी पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखा रहे है। फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। कर्मचारियों के भारी आक्रोश को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here