पंजाब में एक और Encounter, पुलिस और बदमाश के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 11:18 AM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): आज तड़के गुरदासपुर के गांव मीर कचाणा में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल हालत में उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल बदमाश का नाम रवि मसीह है और वह अटारी थाना क्षेत्र के गांव घूमण कला का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि 3 जून को कलानौर में एक दुकान पर हुई फायरिंग की वारदात का मुख्य आरोपी रवि मसीह ही है। मामले में उसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, एसएसपी आदित्य मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News