Punjab : अमृतसर में चुनाव के 11 दिन बाद भी मेयर को लेकर फंसा पेच, इन पार्षदों की बढ़ीं कीमतें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 11:09 PM (IST)

अमृतसर (रमन): महानगर में चुनाव हुए आज 11 दिन हो गए हैं, लेकिन न तो सरकार ने कोई नोटिफिकेशन जारी किया है और न ही किसी पार्टी ने अपना मेयर बनाने का दावा ठोका है। चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है।

इसमें एक आजाद उम्मीदवार के समर्थन की बात सामने आई है और कांग्रेस को अमृतसर का मेयर बनने के लिए 6 पार्षदों की जरूरत है और जिस तरह पार्षदों के जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है, उसे लेकर कोई भी पार्टी कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है और लीडरशिप एक ही बयान सामने आ रहा है कि पहले सरकार नोटिफिकेशन जारी करे, फिर हम अपना मेयर बनने का दावा ठोकेगे।

दूसरी तरफ आप के 24 पार्षदों ने जीत हासिल की है और उनके 7 विधायकों की हाऊस में वोट पड़ेगी और उनकी संख्या 31 होती है और उनको 16 पार्षदों की बहुमत साबित करने की जरूरत है। इस समय अमृतसर की अगर मेयर की कुर्सी को लेकर राजनीति की बात करें तो माहौल पुरी तरह से गर्माया है और लीडरो की चुप्पी को लेकर यह क्यास लगाए जा रहे है कि अगर मेयर की कुर्सी को लेकर वोटिंग होती है तो उसके नतीजे कुछ भी निकल सकते है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News