पंजाब के पूर्व CM चन्नी की Vigilance के आगे पेशी आज, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 10:21 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आज विजिलेंस द्वारा तलब किया गया है। विजिलेंस की टीम द्वारा चन्नी से आमदन से अधिक जायदाद बनाने के मामले में पूछताछ की जाएगी।
पिछली पूछताछ के दौरान विजिलेंस की टीम ने चन्नी को अपनी जायदाद और बैंक बैलेस की जनकारी देने वाला प्रोफार्मा भरने के लिए कहा था और 15 दिनों का समय दिया गया था। इससे पहले जब विजिलेंस ने चन्नी से पूछताछ की थी तो उन्होंने विजिलेंस दफ्तर से बाहर आकर मीडियो को बयान देते कहा था कि उन्हें तंग-परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा था अगर विजिलेंस को उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश आए तो उन्हें गिरफ्तार कर ले पर तंग ना करें।