Punjab : विवादों में घिरा शहर का मशहूर ट्रैवल एजैंट, पुलिस ने केस किया दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 05:20 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): स्टडी वीजे पर न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर 2 लाख रुपए की ठगी करने वाली ट्रैवल एजैन्ट खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में सोढी पुत्र दौलत राम निवासी गांव खोथड़ा तहसील बंगा ने बताया कि उसकी लड़की सिमरप्रीत कौर ने 2021 में आईलैटस पास की थी। जिसे स्टडी वीजे पर न्यूजीलैंड़ भेजने की बातचीत एक वाकिफकार द्वारा बताए ट्रैवल एजैन्ट गुरचरन सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी गांव महिंदपुर तहसील बलाचौर के साथ हुई थी। उसने बताया कि उक्त एजैन्ट के साथ लड़की को न्यजीलैंड भेजने का सौदा 10 लाख रुपए में तय हुआ था। उसने बताया कि उसने अपनी लड़की के पासपोर्ट की कापी तथा 1.50 लाख रुपए नकद गवाहों की उपस्थिति में तथा 50 हजार रुपए बैंक में ट्रांस्फर किए थे।
उसने बताया कि उक्त एजैन्ट ने पैसे लेने के बावजूद न तो उसकी लड़की को विदेश भेजा तथा न ही उसके पैसे वापिस कर रहा है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने बताया कि उसकी लड़की जिसकी अब मौत हो चुकी है को विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले ट्रैवल एजैन्ट खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करके तथा उसे पैसे वापिस करवा कर इन्साफ दिया जाए। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना बहराम की पुलिस ने ट्रैवल एजैन्ट गुरचरन सिंह पुत्र केबल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।