पंजाब के किसानों पर मंडराया बड़ा खतरा! अचानक आ खड़ी हुई नई मुसीबत

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 03:50 PM (IST)

समराला (गर्ग):  पंजाब के किसानों के लिए बदले मौसम के कारण नई समस्या खड़ी हो गई है। राज्य में शुक्रवार को फिर कई इलाकों में बारिश होने से खेतों में खड़ी गेहूं की सुनहरी फसल भीग गई है। 

किसानों द्वारा मंडियों में बेचने के लिए लाई गई फसलों को भी तिरपाल से ढककर भीगने से बचाया गया। खुले आसमान के नीचे सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं के बोरों को थोड़ी सी बारिश होने के बावजूद ढककर सुरक्षित रखा गया, अगर आने वाले दिनों में मौसम और खराब हुआ तो तिरपाल के सहारे फसल की बोरियों को भारी बारिश और आंधी से बचाना मुश्किल हो जाएगा। मौसम के मिजाज में लगातार हो रहे बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ाई हुई है और गेहूं की कटाई में लगे किसानों को खराब मौसम के कारण कटाई का काम फिर से रोकना पड़ा है।

पिछले सप्ताह भी मौसम में आए अचानक बदलाव ने किसानों के चेहरों की खुशी छीन ली थी और तब भी कटाई का काम तीन से चार दिन देरी से शुरू हुआ था, जिसके कारण मंडियों में गेहूं की आवक अभी तक जोर नहीं पकड़ पाई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई है। अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों में बारिश और आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, और कुछ क्षेत्रों को यैलो अलर्ट पर रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News