''पहले आओ पहले पाओ''... पंजाब के किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द करें Apply

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 03:41 PM (IST)

पंजाब डेस्क : किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार व पंजाब सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसी के तहत पंजाब सरकार द्वारा किसानों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया गया है। इस योजना से पंजाब के किसानों को बहुत लाभ होगा। आपको बता दें पंजाब सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजना का नाम 'सोलर पंप सेट' योजना है, जिसके तहत किसानों को सोलर पंप सेट दिए जाएंगे। इसका लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। 

Punjab farmer, solar pump

सोलर पंप सेट योजना के लाभ

पंजाब के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार ये नई योजना लेकर आई है। इस योजना के लिए अप्लाई करने पर किसानों को सोलर पंप सेट दिए जाएंगे। इसके चलते किसानों को अब बिजली पर निर्भर नहीं रहना होगा और दिन के समय में सिंचाई कर पाएंगे। यही नहीं इस योजना से पैसों की भी काफी बचत होगी। देश में ऐसे कई किसान हैं जिनके पास फसल लगाने के, सिचांई के पैसे नहीं होते। वह ब्याज पर पैसे लेकर खेती करते हैं। ऐसे में इसी योजना का बड़ा फायदा होगा।  

solar pump sets scheme

जानें कैसे करें अप्लाई

सोलर पंप सेट योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को वेबसाइट https://www.peda.gov.in/ पर अप्लाई करना होगा। इस योजना में जनरल उम्मीदवार को 60 फीसदी सब्सिडी, एससी (SC) कैटेगरी वाले किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ पंजाब के किसान अप्लाई कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर 2024 है।

पहले आओ पहले पाओ

इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को 15,000 सोलर पंर सेट, अनुसूचित जाति के किसानों को 2000 सोलर पंर सेट और पंचायतों को 2000 सोलर पंप सेट दिए जाएंगे। इसलिए इस योजना का लाभ लेने केलिए पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर दिया जाएगा। 

 सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पहले कृषि पंप सेट के नए क्नेकशन पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसकी शुरूआत फिर से हो गई है। इस योजना के तहते किसानों अलग-अलग हॉर्स पावर के लिए सोलर पंप पर सब्सिटी दी जाएगी। मार्केट में 3 हॉर्स पावर मोटर वाले सोलर पंप सेट की कीमत 2.9 लाख रुपए है, जबिक 5 हॉर्स पावर वाली मोटर 3.3. रुपए में मिलती है। साढ़े 7 हॉर्स पावर वाली मोटर की कीमत 4.15 लाख और 10 हॉर्स पावर वाली मोटर की कीमत 5.57 लाख रुपए है। ये पंप किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News