पंजाब में Festive Season शुरू होते ही दुकानदारों पर मंडराने लगा खतरा, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:05 PM (IST)

गुरदासपुर: हीटवेव के दौरान बाजारों में छाई मंदी के बाद अब जब रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजारों में फिर से रौनक लौटने लगी है, तो दुकानदारों के सिर पर एक बार फिर ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से मंदी का खतरा मंडराने लगा है। इसी कारण व्यापार मंडल गुरदासपुर के पदाधिकारियों और अन्य दुकानदारों ने इलाके के सभी निवासियों से अपील की कि वे ऑनलाइन खरीदारी की बजाय अपने शहर की दुकानों से ही सामान खरीदें, क्योंकि इससे न केवल उन्हें गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं मिलेंगी, बल्कि दुकानदारों को भी घाटे का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि ऑनलाइन शॉपिंग ने पहले ही हर क्षेत्र में अपने पैर पसार लिए हैं। कपड़े, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत हर तरह का सामान विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जिस कारण अब बहुत से लोग ऑनलाइन खरीदारी को प्राथमिकता देने लगे हैं। इस प्रवृत्ति का सीधा असर दुकानदारों पर पड़ रहा है, जो पहले ही कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। विभिन्न शहरों में खुले बड़े शॉपिंग मॉल पहले ही छोटे दुकानदारों को काफी प्रभावित कर चुके हैं और बीते दिनों गर्मी के मौसम में भी कई बाजार सुनसान नजर आते रहे, जिससे दुकानदारों के लिए यह मौसम भी ज्यादा फायदेमंद नहीं रहा।

अब जब मौसम कुछ बेहतर हुआ है और रक्षाबंधन के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है, तो आज व्यापार मंडल गुरदासपुर के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर अपनी समस्याओं पर चर्चा की और ऑनलाइन शॉपिंग की प्रवृत्ति को कम करने के लिए विचार-विमर्श किया। व्यापार मंडल गुरदासपुर के संरक्षक रघुबीर सिंह खालसा, प्रधान अशोक महाजन, जनरल सेक्रेटरी हितेश महाजन समेत अन्य दुकानदारों और पदाधिकारियों ने कहा कि गुरदासपुर सहित पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन ने व्यापारिक वर्ग को भारी नुकसान पहुंचाया है। अब बहुत से लोग बाजारों में आने की बजाय घर बैठे ही खरीदारी करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही ऑनलाइन शॉपिंग में कई तरह की सुविधाएं और आकर्षक ऑफर होते हैं, लेकिन यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि बहुत से लोग इसके दौरान ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। अक्सर देखा गया है कि जो प्रोडक्ट दिखाया जाता है, उसकी डिलीवरी नहीं होती या गलत सामान भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग का असर केवल ग्राहकों पर नहीं, बल्कि दुकानदारों पर भी पड़ता है क्योंकि जब हर छोटी-बड़ी चीज के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता देते हैं, तो शहरों व कस्बों में खुली दुकानों का कारोबार घटने लगता है। दुकानदारों के खर्च तो जस के तस रहते हैं, लेकिन बिक्री कम होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

लोगों को किया जागरूक रहने का आह्वान
चेयरमैन रघुबीर सिंह खालसा ने लोगों से इस मामले में पूरी तरह से सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग अपने ही शहर के शोरूम और दुकानों पर जाकर खरीदारी को प्राथमिकता दें। इससे जहां उन्हें उचित दाम पर अच्छी वस्तुएं मिलेंगी, वहीं मनपसंद सामान तुरंत बदला भी जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग स्थानीय बाजार में ही खरीदारी करेंगे, तो इससे उनके शहर और उसके निवासियों का जीवनस्तर भी ऊंचा होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News