खतरे के साय में पंजाब के लोग! Dam का बढ़ा जलस्तर, आंकड़े कर देंगे हैरान
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 02:24 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब के लोगों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल होशियारपुर-दसूहा में तलवाड़ा के पास पौंग डैम का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 19 फीट दूर है। पौंग डैम में जलस्तर 11 फीट बढ़ गया है। वहीं महाराणा प्रताप झील का जलस्तर 1361.7 फीट तक पहुंच गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों भी जलस्तर बढ़ने के कारण बी.बी.एम.बी. विभाग ने शाह नहर बैराज के 4 फ्लड गेट खोल दिए थे। बता दें कि पिछले 2 दिनों से हिमाचल और पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण पौंग डैम का जलस्तर 1361.7 फीट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 19 फीट दूर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here