Punjab : त्यौहारी सीजन दुकानदार सावधान! पटाखे स्टोर करने से पहले पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:36 PM (IST)

जुगियाल  (स्माइल) : शाहपुरकंडी पुलिस ने अखवाना मोड़ पर कानूनी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना परमिशन के पटाखे स्टोर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर ने बताया कि एएसआई सुनील कुमार ने वाहनों की चेकिंग के लिए बैंक चौक पर नाका लगा रखा था। तभी उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि अखवाना मोड़ पर एक व्यक्ति ने अपनी दुकान में भारी मात्रा में पटाखे स्टोर करके रखे हुए हैं, जिससे कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताई गई उक्त जगह पर रेड की और मौके से भारी मात्रा में लाखों रुपए के पटाखे बरामद करके पटाखे स्टोर करने वाले अंश महाजन पुत्र जनेश महाजन के खिलाफ 9 बी एक्सप्लोसिव एक्ट 1884, बीएनएस 223 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू करदी है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार पटाखे के स्टोर करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है । लेकिन इस दुकानदार ने बिना किसी परमिशन और लाइसेंस के अपनी मर्जी से दुकान में लाखों रुपए के पटाखे स्टोर करके रखे हुए थे । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा के अगर कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के पटाखे बेचता और स्टोर करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटाखों की कीमत लगभग 18 लाख के करीब है परंतु थाना प्रभारी ने अपनी जानकारी में बताया कि इनकी कीमत लगभग 12 से 15 लाख के करीब है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News