पंजाब के इलाके में सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! मंजर देख दहले लोग...
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 11:43 AM (IST)

फरीदकोट (जगतार): फरीदकोट पुलिस द्वारा गांव बाहमणवाला में हुए हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी से बरामदगी करवाने गई पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले आरोपी को जवाबी कार्रवाई में घायल अवस्था में काबू कर लिया गया। यह जानकारी एसएसपी फरीदकोट, डॉ. प्रज्ञा जैन द्वारा सांझा की गई।
जानकारी के अनुसार, 22 जुलाई 2025 को गांव बाहमणवाला में यादविंदर सिंह नामक व्यक्ति, जो मोहाली जिले से संबंधित था, को तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उस समय गोली मार दी थी जब वह जीवनजोत चाहल उर्फ जुगनू नामक व्यक्ति के साथ ड्राइवर के रूप में किसी भोज कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था। इसके बाद फरीदकोट पुलिस ने तकनीकी इनपुट और मानव खुफिया के आधार पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह, इंचार्ज सीआईए फरीदकोट के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने इस हत्या की वारदात को विदेश में बैठे गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल के इशारे पर अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी चिंकी पुत्र मान सिंह, निवासी वार्ड नंबर 01, मुक्तसर रोड, जैतो और उसे पनाह देने वाले सूरज कुमार पुत्र प्रकाश चंद, निवासी चौड़ी गली, कालियावाली मंडी, जिला सिरसा (हरियाणा) को 27 जुलाई 2025 को सिरसा (हरियाणा) से गिरफ्तार किया था।
इसके बाद आज सुबह, थाना सिटी कोटकपूरा के प्रभारी चमकौर सिंह पुलिस पार्टी के साथ हत्या के मुख्य आरोपी चिंकी को घटना के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए बीड़ सिखांवाला की ओर लेकर आए। मौके पर पहुंचकर आरोपी ने झाडिय़ों में छिपाए गए मोटरसाइकिल के पास पहुंचकर उसमें से एक 32 बोर पिस्तौल निकालकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस टीमों ने मौके से 32 बोर की पिस्तौल और 2 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया गया है।