पंजाब में नशा तस्करों व पुलिस में Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 02:30 PM (IST)

कपूरथला : पंजाब से एक बड़े एनकाउंटर की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कपूरथला में थाना फत्तूढिंगा के अधीन गांव खीरांवाली के पास नशे की खेप लेकर अमृतसर से आ रहे 2 ड्रग तस्करों की कपूरथला पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कार सवार आरोपियों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों तस्करों को हथियारों और नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एंटी-ड्रग अभियान के तहत कार्रवाई
एसएसपी गौरव तूरा के आदेशों पर जिला भर में चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत कपूरथला पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि दो तस्कर कार में हेरोइन और हथियारों की खेप लेकर अमृतसर से आ रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की, तो आरोपियों ने भागने के इरादे से फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे।
तस्करों से भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार बरामद
जवाबी फायरिंग में एक तस्कर घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तस्कर किसी बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार और हेरोइन की खेप बरामद की गई। दोनों किसी खास व्यक्ति को यह ड्रग्स सप्लाई करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वह व्यक्ति कौन था और कहां रहता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में इन तस्करों की निशानदेही पर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का खुलासा हो सकता है, जिसके तार सरहद पार से जुड़े हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here