Punjab: हथियार बरामदगी दौरान पुलिस टीम पर Firing, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 11:37 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अमृतसर जिले में मंदिर व अन्य स्थानों पर खालिस्तानी नारे लिखने वाला जश्नप्रीत सिंह गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस उसे छिपाए गए हथियार की बरामदगी के लिए एयरपोर्ट रोड पर लेकर गई थी, जहां उसने छिपाए गए हथियार को निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान थाना प्रभारी ने सेल्फ-डिफेंस में पहले हवाई फायर किया और फिर सीधी गोली चलाई, जो आरोपी की टांग पर लगी। आरोपी घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी जश्नप्रीत सिंह ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर, "सिख्स फॉर जस्टिस" के अध्यक्ष व आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर, अमृतसर के कई स्थानों पर खालिस्तानी नारे लिखे थे। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। जश्नप्रीत सिंह की निशानदेही पर ही पुलिस उसे हथियार की बरामदगी के लिए लेकर गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here