Punjab : मैरिज पैलेस के बाहर फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 03:19 PM (IST)
शामचौरासी (झावर): मैरिज पैलेस के बाहर फायरिंग किए जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शामचौरासी रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन पैलेस कठार में सुखजिंदरदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी लितरां टांडा, जो अपनी गाड़ी से अपने दोस्त की शादी में इस पैलेस में गया था।
इसी बीच गांव फंबियां बुलोवाल का रहने वाला मलकीत सिंह उर्फ भूरा उर्फ सोनू अपनी गाड़ी में 5-6 अज्ञात लोगों के साथ पैलेस में घुसा और उसे धमकाने लगा।
इसी दौरान पैलेस के गाड्स ने उन्हें बाहर निकाल दिया, लेकिन जब सुखजिंदरदीप सिंह वापस जाने लगा, तो शामचौरासी रोड पर ही मलकीत सिंह भूरा उर्फ सोनू, जिसके साथ 5-6 और अज्ञात लोग थे, ने उस पर अपनी पिस्तौल से गोली चला दी, जो उसकी बाईं जांघ पर लगी। उसे लोगों ने सिविल अस्पताल शामचौरासी में भर्ती कराया। पुलिस स्टेशन बुल्लोवाल के ए.एस.आई. सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

