पंजाब के इस जिले में बाढ़ कारण भयानक तबाही, अब तक 6,185 घर डूबे
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:18 PM (IST)

फाजिल्का: पंजाब में आई बाढ़ ने फाजिल्का जिले में भारी तबाही मचाई है। यहां बाढ़ के कारण 6,185 घरों में पानी भर गया है और 123 किलोमीटर तक सड़कें टूट चुकी हैं। इसके साथ ही 17 सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। उक्त जानकारी डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने दी।
उन्होंने बताया कि लगभग 18 हज़ार एकड़ से अधिक क्षेत्र प्रभावित हो चुका है और अब पानी कम होने के बाद जब हालात सामान्य होंगे तो इन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि गांवों में भोजन के पैकेट, दवाइयां और तिरपाल बड़ी मात्रा में बांटे गए हैं। अब तक लगभग 8,600 राशन किटें घरों में दो बार वितरित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि फाज़िल्का में तीसरे चरण में राशन किटें बांटी जाएंगी।
मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि कोई भी घर ऐसा न रहे जहां राशन, दवाइयां या पशुओं के लिए चारा न पहुंचे। उन्होंने बताया कि ज़िले में सतलुज और ब्यास दोनों नदियों से पानी आता है, लेकिन अब धीरे-धीरे पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। मंत्री तरुणप्रीत सोंध ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने पंजाब के नेताओं पर बरसते हुए कहा कि ये नेता केंद्र से कोई राशि नहीं लेकर आए, बल्कि किश्तियों में बैठकर तस्वीरें खिंचवाकर चले गए।