पंजाब के गांवों में High Alert, बिगड़े हालात, लोगों के लिए बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 10:01 AM (IST)

हाजीपुर (जोशी):  पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में हुई भारी वर्षा के कारण पौंग डैम का जलस्तर करीब 2 फुट बढ़ गया है, जिससे ब्यास नदी के किनारे बसे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं ब्यास नदी के किनारे बसे गांवों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण ब्यास नदी में पानी का बहाव तेजी से बढ़ा है, जिसका सीधा असर पौंग डैम के जलस्तर पर पड़ रहा है।

डैम के स्पिलवे गेट ओर खोले जाने की स्थिति में आसपास के गांवों जैसे तहसील इंदौरा के अलावा पंजाब के जिला होशियारपुर की तहसील मुकेरियां तथा तहसील दसूहा के साथ जिला गुरदासपुर के गांवों में बाढ़ का खतरा और पैदा हो सकता है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज पौंग बांध से 17502 टर्बाइनों और 42379 स्पिलवे गेट के माध्यम से कुल 59881 क्यूसेक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा जा रहा है। आज शाम 7 बजे पौंग डैम झील में पानी की आमद 88 हजार 238 क्यूसेक नोट की गई और डैम का जलस्तर 1382.72 फीट दर्ज किया गया जो खतरे के निशान से मात्र 7 फीट दूर है। शाह नहर बैराज से 48 हजार 160 क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में और 11500 क्यूसेक पानी मुकेरियां हायडल नहर में छोड़ा जा रहा है।

डी.सी. आशिका जैन ने कहा-लोग अफवाहों पर ध्यान न दे
डी.सी. होशियारपुर आशिका जैन ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने को कहा है और साथ में आपातकाल स्थिति में हैल्पलाइन नम्बर 104 भी जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News