Punjab : University में भिड़े विदेशी और पंजाबी छात्र, माहौल तनावपूर्ण

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 11:03 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब विदेशी छात्र और पंजाबी छात्र आपस में भिड़ गए। घटना बीती रात की बताई जा रही है। थाना कैंटोनमेंट के एएसआई अमर सिंह ने बताया कि झगड़े का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसमें अफगानिस्तान के रहने वाले दो छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

एएसआई अमर सिंह ने यह भी बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी ने बयान दर्ज नहीं कराया है, इसलिए अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले को सुलझाने के लिए छात्र संगठनों के नेता और शिक्षक देर रात तक यूनिवर्सिटी में मौजूद रहे और आपसी सुलह की कोशिश करते रहे। खबर लिखे जाने तक इस मामले को लेकर बातचीत जारी थी।

इस बीच, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के प्रधान जुगराज सिंह ने कहा कि संभव है कि विदेशी छात्रों के साथ कोई छेड़खानी हुई हो, जिसकी वजह से यह झगड़ा हुआ हो। साथ ही, जुगराज सिंह ने यह भी कहा कि जिन छात्रों ने झगड़ा किया, वे यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं थे, बल्कि बाहर से आए थे। जबकि एएसआई अमर सिंह ने बताया कि झगड़े में शामिल सभी छात्र यूनिवर्सिटी के ही थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News